छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर टेलीकंसल्टेशन सप्ताह आयोजित हो रहा है


आज विकासखण्ड पाटन के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर(उप केंद्र) के माध्यम से 113 ग्रामीणों को घर के नजदीक में ही चिकित्सक एवं विषय विशेषज्ञों से टेलीकंसल्टेशन सुविधा से लाभान्वित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन हब से डॉ आशीष शर्मा, डॉ आशिया परवीन, श्रीमती ज्योति वर्मा ने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट हब से डॉ बी.कठौतिया ने ईसंजीवनी टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श आदि सेवाएं प्रदान करवाई।जिला अस्प्ताल दुर्ग हब से डॉ आकांक्षा दानी द्वारा परामर्श दिया गया।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अमलेश्वर से सीएचओ श्रीमती जानकी साहू ने 12 , हेल्थ वेलनेस सेंटर चरोदा से सीएचओ सोशन फिलिप ने 10,सांकरा से सीएचओ दिव्या सिंह ने 9 ग्रामीणों को टेलीकंसल्टेशन से लाभान्वित किया।

वर्तमान में दिनांक 6से 11 जून तक छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर टेलीकंसल्टेशन सप्ताह आयोजित हो रहा है। इस हेतु दिनांकवार योजना बनाई गई है।

सीएमएचओ दुर्ग डॉ जे पी मेश्राम एवं बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि वे चिकित्सकों को शहर आकर परामर्श लेने में असहज है तो अपने ग्राम के निकटतम हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में उपस्थित होकर जिला अस्पताल दुर्ग और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों विशेषज्ञों से टेलीकंसल्टेशन का लाभ लेकर परामर्श कर सकते हैं।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।