गरियाबंद : कप्तान प्रताप सिंह टोप्पो नें टीम-The Teacher 11 Unit (Amlipadar) का किया लांच मैनपुर विकास खंण्ड अंतर्गत के शिक्षकों द्वारा दिनांक-24/11/2022 को स्टेडियम-दर्लीपारा गोलामाल में किया ताबड़तोड़ बल्लेबाजी । पहला प्रतिव्दन्दी टीम-टीचर्स 11 V गुरजीभाटा 15 सदस्य टीम- 1- प्रताप सिंह टोप्पो ( कैप्टन) 2-दिनेश कुमार नेताम( उप कैप्टन) 3- सुनील सूय॔वंशी ( विकेट कीपर) 4- अजय यादव 5-मनोहर ध्रुव 6- वासुदेव नेताम 7- टिकेन्द्र राजपूत 8- तोषण कुमार सोम 9-परमेश्वर बघेल 10- अवतार सिन्हा 11 – विजेन्द्र साहू 12- मुकेश प्रधान 13- वीरेंद्र यादव 14-पिलाराम नाग 15- सुमन प्रधान
1 – केशरी राम सोनवानी ( मुख्य कोच) 2- वीरेंद्र लाल बघेल ( बैटिंग/बाॅलिंग कोच) 3- कुमरमणी नागेश (टीम प्रबंधक) 4- केशरी खरशैल ( सह-प्रबंधक) 5- संरक्षक- विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर ( आर. आर. सिंह) 6- उप-संरक्षक- वि. खण्ड मैनपुर स्रोत समन्वयक ( एस.के. नागे)
टीम-उद्देश्य-उक्त क्षेत्र में खेल भावना को प्रदशि॔त करना एवं खेल प्रतिभा को जगाना।।
विवरण- गुरजीभाटा टीम ने टाॅस जीतकर बैटिंग चुना और पहले बल्लेबाजी करते हुए निधा॔रित आठ ओवरों में 127 रन का लक्ष्य दिये जवाबी पारी खेलते हुए टीचर्स 11 टीम ने 4 विकेट खोकर 106 रन ही बना पाई ।टीचस॔ 11 टीम की ओर से वासुदेव नेताम ने ओपन करते हुए 46 रन की नाबाद पारी खेल और तोषण सोम ने 9 गेंदों में 32 रनों की अतिशी पारी खेले बावजूद टीम जीतने में नाकाम रही ,पर टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा और सराहनीय रहा।