मैनपुर विकासखंण्ड के शिक्षकों नें किया क्रिकेट में पदार्पण

गरियाबंद : कप्तान प्रताप सिंह टोप्पो नें टीम-The Teacher 11 Unit (Amlipadar) का किया लांच मैनपुर विकास खंण्ड अंतर्गत के शिक्षकों द्वारा दिनांक-24/11/2022 को स्टेडियम-दर्लीपारा गोलामाल में किया ताबड़तोड़ बल्लेबाजी । पहला प्रतिव्दन्दी टीम-टीचर्स 11 V गुरजीभाटा 15 सदस्य टीम- 1- प्रताप सिंह टोप्पो ( कैप्टन) 2-दिनेश कुमार नेताम( उप कैप्टन) 3- सुनील सूय॔वंशी ( विकेट कीपर) 4- अजय यादव 5-मनोहर ध्रुव 6- वासुदेव नेताम 7- टिकेन्द्र राजपूत 8- तोषण कुमार सोम 9-परमेश्वर बघेल 10- अवतार सिन्हा 11 – विजेन्द्र साहू 12- मुकेश प्रधान 13- वीरेंद्र यादव 14-पिलाराम नाग 15- सुमन प्रधान

1 – केशरी राम सोनवानी ( मुख्य कोच) 2- वीरेंद्र लाल बघेल ( बैटिंग/बाॅलिंग कोच) 3- कुमरमणी नागेश (टीम प्रबंधक) 4- केशरी खरशैल ( सह-प्रबंधक) 5- संरक्षक- विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर ( आर. आर. सिंह) 6- उप-संरक्षक- वि. खण्ड मैनपुर स्रोत समन्वयक ( एस.के. नागे)

टीम-उद्देश्य-उक्त क्षेत्र में खेल भावना को प्रदशि॔त करना एवं खेल प्रतिभा को जगाना।।
विवरण- गुरजीभाटा टीम ने टाॅस जीतकर बैटिंग चुना और पहले बल्लेबाजी करते हुए निधा॔रित आठ ओवरों में 127 रन का लक्ष्य दिये जवाबी पारी खेलते हुए टीचर्स 11 टीम ने 4 विकेट खोकर 106 रन ही बना पाई ।टीचस॔ 11 टीम की ओर से वासुदेव नेताम ने ओपन करते हुए 46 रन की नाबाद पारी खेल और तोषण सोम ने 9 गेंदों में 32 रनों की अतिशी पारी खेले बावजूद टीम जीतने में नाकाम रही ,पर टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा और सराहनीय रहा।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।