दुर्ग-भिलाई : अत्यंत हर्ष के सांथ पी.एम. श्री शास. प्रा. शाला. रुआबांधा में परम वंदनीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती के पावन पर्व पर शिक्षक दिवस गुरू सम्मान का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्व प्रथम माँ भगवती सरस्वती का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – संस्थापक – चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्षता कर रहें – श्रीमती रेणु गोस्वामी, प्रभारी प्रधान पाठक पी.एम. शास. प्रा. शाला रुआबांधा , विशिष्ट अतिथि- सुश्री जसवीर कौर सचिव- चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुवे स्कूल के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन को बच्चों को अपने जीवन मे उतारने को प्रेरित किया गया ! इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव संस्थापाक श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन, सचिव जसवीर कौर, वार्ड 06 की पार्षद शीला नानखेड़े, स्कूल की प्रभारी प्रधान पाठक रेणु गोस्वामी, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष हरीश पटेल, सहायक शिक्षक संध्या पाठक, गीता तिवारी, रेणुका चंद्राकर, प्रीति तिवारी, नागेंद्र सिंह मराबी, पुष्पलता तिवारी, शिक्षाविद सपना शर्मा पालकगन आदि उपस्थित रहें!