जगदलपुर : गुरु गोविंद चौक में युवकों के बीच चाकूबाजी कि घटना सामने आयी है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। यह मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना एक दिन पहले का है। रात में गुरु गोविंद चौक में युवकों के बीच किसी पुरानी रंजिश को लेकर सड़क के बीच ही मारपीट शुरू हो गई थी। जिसके बाद एक युवक ने अपने पास रखे चाकू से पर हमला कर दिया। इस वारदात में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
यह भी पढ़े :- ट्रेलर और कंटेनर ट्रक में खतरनाक टक्कर, चालक की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस
युवक ने जब चाकू निकाला और हमला किया तो बाकी लोग भाग निकले। जिसके बाद वह युवक भी अपनी बाइक से चला गया। वहीं वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो शीघ्र एक्शन लिया गया।पुलिस ने चाकू से वार करने वाले युवक का पता लगाया। आरोपी की पहचान राहुल मंडावी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है। यह मामला बोधघाट पुलिस थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़े :- धर्मपरिवर्तन करने पर चार परिवारों का सामाजिक बहिष्कार !
यह भी पढ़े :- नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला !
यह भी पढ़े :- कवर्धा क्षेत्र में गाज गिरने से पत्ति-पत्नी की दर्दनाक मौत !