✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद
गरियाबंद : जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर में मितानिनो के द्वारा नगर भ्रमण कर ग्रामीणों को दिया स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ग्रामीणों को मितानिन बहनों के द्वारा मच्छरदानी लगाकर सोने एवं साफ-सफाई पानी पीने एवं किसी भी जानकारी पर मितानिन से संपर्क करने प्रेरित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से मितानिन एमटी श्रीमती पिंकी सिन्हा स्वास्थ्य विभाग से कर्मचारी नर्स उमा लहरे मितानिन हिरौंदी पुष्पा जमुना संगीता आशा देवकी अहल्या संध्या दमयंती सोमवारी दूरमिला गुनादी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे