गरियाबंद : राजिम मांघी पुन्नी मेला में रात्रि कालीन कार्यक्रम में अपना प्रस्तुति देने के लिए कुमारी सोनम यादव ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सोनम यादव पिता महेश यादव कक्षा सातवीं की छात्रा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धवलपुर में पढ़ाई कर रही है। कुमारी सोनम यादव वनांचल क्षेत्र गरियाबंद जिला के सबसे नन्हीं छत्तीसगढ़ी लोक गायिका है।
कुमारी सोनम यादव पिछले साल भी राजिम मांघी पुन्नी मेला में राज्य उत्सव जिला गरियाबंद में लोक कलाकार छाया चंद्राकर के साथ महासमुंद जामगांव मैनपुर बागबाहरा में भी अपना प्रस्तुति दे चुकी है। कुमारी सोनम यादव ने कहा मैं स्कूल पढ़ाई के साथ साथ छत्तीसगढ़ के लोक विद्या के क्षेत्र में पारंपरिक लोकगीत जैसे सुआ, करमा, ददरिया, पंथी, राऊत नाचा, होली गीत, जसगीत, तीजागीत, पोलागीत, छेरछेरा गीत, गणेश वंदना, देवी वंदना, एवं अन्य पारंपरिक एल्बम निर्माता एवं निर्देशक मोहन सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड रायपुर में ऑडियो एवं वीडियो मेरे गाना रिलीज हो चुकी है।
पिछले साल की भांति इस साल भी राजीम मांघी पुन्नी मेला में अपना प्रस्तुति देने के लिए युवा कांग्रेस बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा महासचिव एवं वेद राज्य संघ जिला सचिव और मंगदा यादव समाज जिला सचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व में कुमारी सोनम यादव, माधव यादव ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।