सिया रामचंद्र जी हम सबके कण कण में हैं – अशोक साहू

रानीतराई : रामायण आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में दो दिवसीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता एवं भव्य मंडाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें शुभारंभ के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता तुलसी डहरिया सरपंच, विशेष अतिथि कमलेश साहू उपसरपंच, पुरन लाल साहू, डा केके साहू,किशोर साहू, गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,दीनदयाल साहू,महेंद्र हिरवानी,महेश साहू के आतिथ्य में श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर मानसगान प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

सभी अतिथियों ने माता कौशिल्या धाम छत्तीसगढ़ में भांचा श्री रामचंद्र जी की भक्ति से सराबोर भंसूली(के) के आयोजन की प्रशंसा करते हुए हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए आयोजक समिति को बधाई प्रेषित किए।साथ में हमारी संस्कृति एवं परंपरा को आगे बढ़ाने वाले सीएम भूपेश बघेल जी का आभार माना।

इस अवसर पर गोपाल साहू,सेवक देवांगन,तुलेश्वर निर्मल,कैलाश साहू, डा हेमंत साहू,गोमती साहू पूर्व सरपंच,दुलारी साहू, बाहरीन साहू,सुशीला साहू,सत्यस्वरूप दास साहेब,रामचरण साहू,नंदनी साहू,नंदिनी साहू, पेमू साहू, बिसहत निर्मल, मन्ना पटेल आयोजक समिति के सदस्य व श्रोतागण ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।