मातृ शक्तियों के सुहाग के सम्मान में नगर पंचायत पाटन द्वारा निकाली गई “सिंदूर यात्रा”

पाटन : भारतीय सेना के शौर्य एवं साहस से सफल हुए “ऑपरेशन सिंदूर” पर सेना के जवानों के सम्मान और सेना के  उत्साहवर्धन हेतु तिरंगा यात्रा निकाली गई।  इसी परिपेक्ष्य में नगर पंचायत पाटन के द्वारा मातृ स्वरूपा माताओं, बहनों के सिंदूर की रक्षा, सम्मान के लिए आज सिंदूर यात्रा निकली गई।⬇️शेष नीचे⬇️
👉यह भी पढ़े : गांजा तस्करी में CF आरक्षक गिरफ्तार, जाने कैसे ?
👉यह भी पढ़े : सुशासन तिहार समाधान शिविर” के तहत नगर पंचायत पाटन में की गई समाधान शिविर का आयोजन
👉यह भी पढ़े :  Pritika Auto Industries Ltd Share Price इस कंपनी के शेयर्स बना देंगे लखपति ! इतने महीनों में दिया 160 पर्सेंट का रिटर्न
इस अवसर पर नगर पंचायत पाटन के युवा अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, नगर पंचायत सीएमओ हेमंत वर्मा, इंजीनियर अर्जुन कुमार निर्मलकर, सभापति केवल देवांगन, पाटन मंडल अध्यक्ष श्रीमति रानी बंछोर, पार्षद श्रीमति अन्नपूर्णा पटेल, पार्षद श्रीमति संगीता धुरंधर, रीना भाले, सुषमा देवांगन, सेजल भाले, दामिनी देवांगन, केशव बंछोर, अखिलेश मिश्रा, शरद वर्मा, चिरंजीव देवांगन सहित नगर पंचायत पाटन के सभी कर्मचारी अधिकारी एवं पाटन नगरवासी उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।