Pritika Auto Share Price : इस कंपनी के शेयर्स बना देंगे लखपति ! इतने महीनों में दिया 160 पर्सेंट का रिटर्न

 Pritika Auto Industries Ltd Share Price  : इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन पहल दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही प्रितिका ऑटो के शेयर 36.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। वहीं शुक्रवार को प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 34.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। लगभग 324 करोड़ रुपये मार्केट कैप करने वाली के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 13.25 रुपये है। प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज (Pritika Auto Industries Ltd Share Price) के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों (इन्वेस्टर्स) को 6 फीसदी और बीते 6 महीने में 109 फीसदी (109 Percent) का रिटर्न दिया है।

पिछले साल 28 जुलाई 2023 को (Pritika Auto Industries Share Price) प्रीतिका ऑटो के शेयर 16 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए थे, जहां से निवेशकों (इन्वेस्टर्स) को 125 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है। बीते एक साल में (Pritika Auto Industries Share Price) प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निवेशकों (इन्वेस्टर्स) को 115 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 28 मार्च 2023 को प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर 13 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए थे, जहां से निवेशकों (इन्वेस्टर्स) को 160 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है।

वारंट रूपांतरण की मंजूरी मिलने के बाद प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयरों (Shares) में तेजी बनी हुई है। वहीं बताया गया है कि, प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने 28.5 लाख वारंट को 28.5 लाख इक्विटी शेयरों में बदलने की मंजूरी दे दी है। और इसे ₹2 अंकित मूल्य के अनुसार परिवर्तित किया जा रहा है।

प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने 28.5 लाख वारंट के बदले 28.5 लाख इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी थी । 2 रुपए अंकित मूल्य के ये शेयर तरजीही आधार पर जारी किए जा रहे हैं, जिससे कंपनी को कुल 4.006 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के वारंट को 14.25 रुपये प्रति वारंट पर बदल दिया गया है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।