अरपा भैंसाझार परियोजना घोटाले में SDM हुआ सस्पेंड, जानिए पूरा मामला !

बिलासपुर : अरपा भैंसाझार परियोजना घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा के तत्कालीन (SDM) आनंद रूप तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया। जिस मामले में एक खसरे का अलग-अलग रकबा दिखाकर मुआवजा बांटने में 3 करोड़ 42 लाख 17 हजार 920 रूपये की अनियमितता की गई थी।

 

अरपा भैंसाझार प्रोजेक्ट जब शुरू हुआ और जमीन अधिग्रहण किया गया। तब मुआवजा बांटने की आड़ में 3.42 करोड़ रूपये का घोटाला कर शासन को ​आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। इस मामला सामने आने पर तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने जांच की थी। जिसके बाद पिछली सरकार में जब विधानसभा में मामला उठा तो बताया गया, कि इस प्रोजेक्ट में मुआवजा बांटने के बहाने 3.42 करोड़ रूपये का घोटाला कर शासन को ​आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। किन्तु, दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने पुनः जांच टीम को गठित की।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।