18 जून को कौही में न्योता भोजन के साथ होगा शाला प्रवेश उत्सव

“शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पुनर्गठन में अध्यक्ष गंगा राम साहू एवं उपाध्यक्ष श्रीमती रत्ना देवांगन बनाए गए”

पाटन कौही : शासन के आदेशानुसार शासकीय प्राथमिक शाला कौही में शिक्षा सत्र 2024-25 में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का प्रथम बैठक शनिवार 8 जून को सुबह 8 बजे गुरूजी मंगलूराम कक्ष में आहूत किया गया। बैठक में उपस्थित पालकों द्वारा सर्वसम्मति से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का पुनर्गठन करते हुए 16 सदस्यों का मनोनयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष गंगा राम साहू एवं उपाध्यक्ष श्रीमती रत्ना देवांगन बनाए गए।

बैठक में उपस्थित सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा ने 18 जून को प्रवेशोत्सव पर न्योता भोजन का शुभारंभ अपने सौजन्य से करवाने की बात कही। साथ ही विद्यालय में शिक्षक कमी की प्रतिपूर्ति, शाला विकास योजना एवं 6 वर्ष आयु के शत् प्रतिशत बच्चों का नामांकन प्रस्ताव को चर्चा पश्चात सर्व सम्मति से पारित किया गया। बैठक में सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा, उपसरपंच श्री धनेश्वर देवांगन, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष गंगा राम साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती रत्ना देवांगन, प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, शिक्षक भानूराम साहू सहित बड़ी संख्या में SDMC पदाधिकारी व पालकगण उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।