संतोष साहू ने गरीबों के हित में डॉ. रमन सिंह से की स्थाई पट्टे की मांग

राजनांदगांव: लखोली वार्ड क्रमांक 33 बैगा पारा अपने वार्ड के रह वासियों के सुख-दुख के साथी लखोली बूथ क्रमांक 60 के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता संतोष साहू ने वार्ड के गरीबों के हित में उनके मकान का स्थाई पट्टा देने की मांग को लेकर 31 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को विधानसभा कार्यालय राजनंदगांव में ज्ञापन सौपा ।⬇️शेष⬇️

श्री साहू की इस मांग का समर्थन उपस्थित स्थानीय भाजपा नेताओं ने करते हुए उन्होंने भी डॉ. रमन सिंह से निवेदन किया कि गरीबों के हित में इस मांग को शासन से अवश्य पूरा करवाये। उन्होंने बताया कि लखोली वार्ड क्रमांक 33 में विगत 30 से 35 वर्षों से लोग निवास कर रहे हैं। साथ ही शहर में बड़ी संख्या में ऐसे गरीब है। जिन्हें 1997 – 98 में राजीव आश्रय योजना के तहत सिर्फ 1 साल का पट्टा मिला था। उसके बाद यह स्थाई पट्टे के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। उनकी इस बात को गंभीरता से सुनते हुए डॉ. रमन सिंह ने इस बात को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष रखकर इस पर गहन चर्चा करने का आश्वासन दिया है।⬇️शेष⬇️

उनके आश्वासन से उपस्थित सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता गदगद हो गए। इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष साहू के साथ दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, दक्षिण मंडल मंत्री हकीम खान, दक्षिण मंडल मंत्री प्रकाश मारकंडे, पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष अमरूद साहू, महिला मोर्चा के अध्यक्ष मिथलेश्वरी वैष्णव, बूथ अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, बी एल ओ 2 हीरा साहू, सचिव राकेश विश्वकर्मा सहित वार्ड के लोग उपस्थित थे।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।