रानीतराई : पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरिद में सोमवार 26 दिसंबर को पंथी पार्टी एवं सतनाम बाल अखाड़ा के साथ शोभायात्रा कर जयस्तंभ में पालों चढ़ा कर गुरू घासीदास जी की 266वीं जयंती समारोह आयोजित किया गया। जहां उपस्थित अतिथियों ने गुरू घासीदास जी के 7 वचनों और 42 मार्गदर्शक विचारों के माध्यम से मानव समाज को सतनाम संस्कृति से परिचित कराते हुए इन्हें अंगीकृत -आत्मार्पित करके अपने जीवन को बेहतर बनाने की अपेक्षा रखी।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने प्रदेश में सतनामी समाज से जुड़े ज्वलंतशील विषय- आरक्षण पर भी प्रमुखता से अपने विचार रखे। जिसमें आरक्षण को अपनी मां के समान सम्मान देते हुए कहा कि देश की आजादी के पश्चात सतनामी समाज सहित आरक्षित वर्गों को आरक्षण से ही संरक्षण व पोषण मिला जिसके कारण आज समाज में थोड़ा सा विकास हो सका है। परन्तु मानव समाज में समता स्थापित करने के लिए आज भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल सका है। यह समय-समय पर सरकारों द्वारा जारी रिपोर्ट में भी सार्वजनिक होता रहा है।
आगे अतिथियों ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के बहुमूल्य योगदान से देश के सभी लोगों को प्राप्त उनके सम्मान के प्रतीक -मतदान के वक्त जो लोग गुरू घासीदास जी के मानव-मानव एक समान के विचारों को लेकर, आरक्षित वर्गों के बीच आते हैं। और जातिगत भेदभाव को मिटाकर मतदान की विनती करते हैं।
वे सरकार में आसीन होकर गुरू घासीदास जी के विचारों को भूलकर भेदभाव करें!यह बर्दाश्त नहीं। अतिथियों ने समाज को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा को प्राथमिकता देने पर बल दिए और उपस्थित समाज से अपेक्षा रखी कि बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा अवसर उपलब्ध कराने सरकार – समाज व परिवार जिम्मेदारी निभाएं।
इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा अपील पर गांव के समाजिक भवन में एक पुस्तकालय की स्थापना हेतु आलमारी एवं पुस्तक दान की घोषणा भी अतिथियों द्वारा किए गए तथा इस पर जल्द कोचिंग के अवसर बनाकर पुस्तकालय शुभारंभ करने का संकल्प उपस्थित समाजजनों द्वारा लिए गए।
पुस्तकालय हेतु पुस्तकें और आलमारी की घोषणा के क्रम में इंजीनियर भीखम लाल घिरवानी द्वारा एक आलमारी और पुस्तकें, भंडारी रमाशंकर जोशी द्वारा एक आलमारी,शीतकरण महिलवार एवं सनत महिलवार द्वारा एक-एक हजार रुपए, शिक्षक शैलेश कुर्रे एवं राजेन्द्र मारकण्डे द्वारा पांच -पांच सौ रुपए की तत्काल घोषणा किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ लक्ष्मण भारती प्रदेशाध्यक्ष अजाक्स, अध्यक्षता सरपंच कोहिनूर बंछोर, विशेष अतिथि शिक्षक एवं सोजलीफ को फाउंडर विनोद कोसले, शैलेन्द्र कुर्रे,शीतकरण महिलवार समाजिक कार्यकर्ता, राजेन्द्र बघेल समाजिक कार्यकर्ता, राजेन्द्र मारकण्डे शिक्षक, रमेश टंडन उपसरपंच,सनत महिलवार सचिव, भीखम लाल घिरवानी इंजिनियर
स्वाति मारकण्डे रोजगार सहायक, ईश्वर शर्मा पूर्व सरपंच, भूपेंद्र वर्मा उपसरपंच, ईश्वर वर्मा शिक्षक , समाजिक कार्यकर्ता सुखराम जांगड़े,मूशन धृतलहरे, राजेन्द्र प्रसाद मारकण्डे सहित गांव समाज के अध्यक्ष मनोज बंजारे, उपाध्यक्ष अर्जुन बघेल, कोषाध्यक्ष बिसेलाल रात्रे, सचिव साहेब दास बघेल, सहसचिव संतोष घिरवानी, भंडारी रमाशंकर जोशी, संरक्षक चंद्रिका बघेल व बड़ी संख्या में बुजुर्ग-महिला व बच्चे उपस्थित रहे।