गरियाबंद : शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम के भौतिकशास्त्र परिषद और गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से गणित को पूरे विश्व में व्यापक और रहस्यमई तरीके से प्रसारित करने वाले व्यक्तित्व रामानुजन को नमन करते हुए राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख डॉ. सी. एल. देवांगन ने दीप प्रज्वलन करके किया।
डॉ. देवांगन ने रामानुजन को महान गणितज्ञ के साथ-साथ दृढ़ निश्चय, दृढ़ संकल्पित, दृढ़ इच्छाशक्ति वाला व्यक्तित्व बताया। गणित दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर, भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी,प्रश्न मंच और व्याख्यान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिता एवं गतिविधियों में रामानुजन की उपलब्धि और जादूगरी की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में प्रथम कुलदीप भारती, भावना सोनकर, चंचल देवांगन और द्वितीय डूलेश्वरी साहू,आरती यादव थे। निबंध में कुलदीप भारती प्रथम और द्वितीय भावना सोनकर थे। भाषण में भावना सोनकर प्रथम एवं द्वितीय गुंजा साहू एवं छबि लाल साहू थे इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम चंद्रशेखर साहू एवं द्वितीय नेहा दुबे थे प्रश्न मंच में प्रथम स्थान कुलदीप भारती,सृष्टि सोनकर,सागर साहू, गुंजा साहू,नेहा दुबे,द्वितीय झामन वर्मा व रेशमा, दिव्या, संजना, वास कुमार,आरती रहे
बीएससी तृतीय वर्ष से छबि लाल साहू और छात्रा गुंजा साहू ने रामानुजन के जीवन व संघर्ष को याद करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में रामानुजन ने अपनी विलक्षण प्रतिभा से सबको प्रभावित किया बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा भावना सोनकर ने राष्ट्रीय गणित दिवस की विशेषताओं पर प्रकाश डाला महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.एम.एल.वर्मा ने रामानुजन के गणित के क्षेत्रों में किए गए कार्यों को अपनाने और उनसे प्रेरणा लेने के लिए सभी को प्रेरित किया प्रो.आकाश बाघमारे एवं डॉ. देवेंद्र देवांगन,प्रो. मुकेश कुर्रे ने गणित को विज्ञान संकाय का आधार स्तंभ बताया और गणित के संभावनाओं पर अपना विचार रखें।
भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष और नैक प्रभारी डॉ. गोवर्धन यदु ने रामानुजन के द्वारा किए गए महान गणितीय कार्यों एवं योगदान को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा सभी के समक्ष रखा और बताया कि रामानुजन ने नंबर सिद्धांत, अनंत संख्याओं को जोड़ने का सिद्धांत, रामानुजन हार्डी संख्या 1729, रामानुजन मैजिक बॉक्स और रामानुजन के जादुई संख्या 2520 के इतिहास के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि रामानुजन अनंत को पहचानने वाले व्यक्ति थे। रामानुजन के द्वारा दिए गए गणितीय अवधारणाओं का उपयोग ब्लैक होल, कैंसर, खगोल विज्ञान, खगोल शास्त्र और भौतिकी विषय में आज तक उपयोग किया जा रहा है।
राष्ट्रीय गणित दिवस के आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धा के सफल संचालन में दुर्योधन निषाद, तुलसी देवांगन और वाणी चंद्राकर का विशेष योगदान रहा उपरोक्त कार्यक्रम में प्राध्यापक गण प्रो.घनश्याम यदु,डॉ. समीक्षा चंद्राकर,प्रो. चित्रा खोटे,प्रो.क्षमा शिल्पा मसीह, प्रो. राजेश बघेल, प्रो. मनीषा भोई,प्रो.श्वेता खरे उपस्थित थे,एवं चंचल,सोनल,खगेश, धनेश्वरी,पायल,गुंजा,हेमंत,प्रीति,टूकेश्वर,अश्वनी आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।