मनोज साहू, दुर्ग-पाटन : पाटन विधानसभा अन्तर्गत मटंग गाँव में प्राथमिक शाला के बच्चों को खेल समाग्री का वितरण किया गया। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष हितेश वर्मा ने “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़’ को बताया की बच्चों को खेल के प्रति रूचि व बढ़ावा हो सके इस उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब द्वारा खेल समाग्री वितरण किया गया।
खेल समाग्री का वितरण के अवसर पर मटंग गाँव की सरपंच डेगेशवरी रमेश वर्मा, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष हितेश वर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल साहू, उपाध्यक्ष लोकेश साहू, सचिव मनोज साहू, लोकेश्वर साहू, होमलाल शिवारे , खेमलाल निर्मल, तुकेश साहू सहित शाला परिवार के सदस्य उपस्थित रहेl