पाटन विकास योजना 2031 का प्रकाशन एवं प्रदर्शनी का आयोजन 30 जनवरी को

दुर्ग : पाटन विकास योजना 2031 (प्रारूप) का प्रकाशन एवं प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 30 जनवरी को 12 बजे कार्यालय नगर पंचायत पाटन जिला दुर्ग में किया जाएगा।

प्रदर्शनी स्थल में पाटन निवेश क्षेत्र के अंतर्गत शामिल ग्रामों का वर्तमान भूमि उपयोग मानचित्र तथा उसके बारे में वृत्तात्मक रिपोर्ट, प्रारूप विकास योजना के उपबंधों को स्पष्ट करने वाले मानचित्र तथा चार्टांे द्वारा प्रमाणित की गई रिपोर्ट, प्रारूप विकास योजना की क्रमावस्था को उपदर्शित करने वाली तथा ऐसी रीति कथित करने वाला टिप्पणी जिसमें विकास करने हेतु अनुज्ञा अभिप्राप्त की जानी है

लोक प्रयोजन हेतु भूमि के अर्जन के खर्चों तथा योजना के कार्यान्वयन में अंर्तवलित खर्चे का समुचित प्राक्कलन, उपदर्शित करने वाली टिप्पणियों को जनसामान्य के अवलोकन एवं आपत्ति व सुझाव हेतु 30 दिनों तक प्रदर्शित किये जायेंगे। प्रकाशित विकास योजना के संबंध में आपत्ति व सुझाव कार्यालय नगर पंचायत, पाटन के अतिरिक्त कार्यालय सभायुक्त संभाग दुर्ग कार्यालय कलेक्टर, जिला दुर्ग एवं कार्यालय संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, दुर्ग में दिनांक से 30 दिनों तक (शासकीय अवकाश को छोड़कर) कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जायेगे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।