राजनांदगांव : केंद्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने उल्टा महंगाई इस कदर बढ़ा दिए गए हैं गरीब वर्ग की कमर टूट गई ये बातें कहते हुए राजनांदगांव विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य श्री किशन खंडेलवाल ने केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने को आड़े हाथ लेते हुए कहां कि प्रधानमंत्री ऊपर से मीठी और लच्छेदार बात करते हैं। लेकिन उनकी कथनी और करनी को जनता अब समझ चुकी है।
केंद्रीय योजनाओं का धरातल पर असफल रहने के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्रीय मंत्री मंडल की गैर जिम्मेदारियों के कारण छत्तीसगढ़ केंद्र की योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो पाता। केंद्र सरकार यहां के लिए राशि आवंटन नहीं करते। प्रधानमंत्री विज्ञापन, सुरक्षा गार्ड, बंगला और विदेश यात्रा के नाम पर बड़ी धनराशिप्रतिदिन खर्चा कर रहे हैं और यही स्वयं प्रधानमंत्री के लिए अच्छे दिन आए हैं।
आम जनता को अच्छे दिन लाने का सपना आज तक दिखा रहे हैं। श्री खंडेलवाल ने आगे कहा कि मनरेगा के तहत छत्तीसगढ़ में काम तो करवा लिए लेकिन राशि आवंटन नहीं होने के कारण मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं हो पा रहे हैं।