रायपुर/बिलासपुर : वार्ड कमांक 42 के अंतर्गत दुकान आई.डी.क. 401001134 से मिलने वाले राशन में गबन का मामला सामने आया है। स्थानीय राशन दुकान संचालक अमितेष राय पर गंभीर आरोप लगे हैं, कि उसके द्वारा संचालित राशन दुकान में चावल 285. 48 क्विंटल चावल कम पाया गया है। जिसमें गड़बड़ी की पुष्टि होने पर खाद्य विभाग ने संचालक को नोटिस जारी किया था। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खैर माता खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति के द्वारा वार्ड क्रमांक 42. नगर पालिक निगम बिलसापुर में अमितेश राय द्वारा उचित मूल्य की दुकान आई.डी.क. 401001134 संचालित की जा रही थी।
खाद्य विभाग ने 23 अगस्त 2024 को जांच की गई। जिस दरमियान PDS राशन में अनियमितताएँ पायी गई। जिसके परिप्रेक्ष्य में खाद्य विभाग ने कारण बताने के लिए नोटिस जारी किया था। जिसके बाद सरकारी राशन गबन मामले में 20 सितम्बर 2024 के उचित मूल्य दुकान का संचालन निलंबित किया गया है। जिसके बाद खाद्य निरीक्षक ने उक्त उचित मूल्य की दुकान को उचित मूल्य की दुकान 5 अक्टूबर 2024 को उचित मूल्य दुकान गौरी महिला बहुद्देशीय सहकारी समिति आई०डी० 402001157 को प्रभार सौंप दिया गया।
जिस दौरान पंचनाम की गई जिसमें संचालक अमितेष राय के द्वारा 285. 48 क्विंटल चावल कम दिया। जिसकी कीमत करीब 11 लाख 40 हजार रुपये है। सरकारी राशन में कमी पाए जाने पर खाद्य नियंत्रक द्वारा बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी पूर्व संचालक अमितेष राय ने न तो खाद्यान की भरपाई की और न ही कोई जवाब दिया। अब खाद्य विभाग पूर्व राशन दुकान संचालक अमितेष के विरुद्ध FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
तीन दिन में मांगा जवाब 10 माह से नही मिला :
सरकारी राशन में अफरी तफरी का मामला सामने आने के बाद खाद्य विभाग ने राशन दुकान के पूर्व संचालक को बीते 10 महिनें के भीतर कई बार नोटिस जारी करते हुए 3-3 दिनो के भीतर जवाब या राशन की भरपाई करने के निर्देश जारी किए लेकिन अब तक न तो जवाब प्रस्तुत किया और न ही राशन की राशि जमा की गई है। विभाग इस मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
- यह भी पढ़े :- रितेश अग्रवाल का अनोखा ऑफर, सुझाव दें और जीते 3 लाख रूपये, OYO की मूल कंपनी का नया नाम बताएं?
- यह भी पढ़े :- MI vs GT qualifier 2 : मुंबई ने एलिमिनेटर में 20 रनो से गुजरात को हराया, मुंबई ने अपनी जगह बनाई, गुजरात का सफर हुआ खत्म,
- यह भी पढ़े :- गरियाबंद : टूटी छत के नीचे जीवन जीने को मजबूर कमार जाति के बच्चे




