Qualifier 1 PBKS vs RCB : IPL सीज़न 18 का रोमांच अब अपने अंतिम पड़ाव पर है यानी प्लेऑफ़ में पहुंच गया है। आज सीज़न का पहला क्वालीफ़ायर 1 मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा गया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले जा रहा है। इस मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था। इसके बाद पंजाब की पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। अब बेंगलुरु को इस मुकाबले को जीतकर फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए 102 रन बनाने होंगे।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (PBKS) की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर प्रियांश आर्य सिर्फ 7 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। उनके जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह ने भी निराश किया और 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान श्रेयस अय्यर से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी केवल 2 रन ही बना कर आउट हो गए। चौथे विकेट के रूप में जोस इंग्लिस 4 रन पर आउट हुए।
मार्कस स्टोइनिस ने थोड़ी लड़ाई जरूर दिखाई और 17 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए, जिससे वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहा। अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 18 रनों का योगदान दिया, लेकिन वह टीम को संकट से उबारने में सफल नहीं हो पाए। पंजाब की पूरी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
हेज़लवुड-सुयश ने झटके 3-3 विकेट
बेंगलुरु के गेंदबाज़ में स्पिन गेंदबाज़ सुयश शर्मा और जोश हेज़लवुड ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट लिए। वहीं यश दयाल को 2 सफलताएं मिलीं। इसके अलावा अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर खिलाड़ी रोमारियो शेफ़र्ड ने 1-1 विकेट अपने-अपने नाम किया।
पंजाब और बेंगलुरु की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस (WK), श्रेयस अय्यर (C), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन
इम्पैक्ट प्लेयर – विजयकुमार वैश्यक, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, जेवियर बार्टलेट।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (C), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (WK), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर – मयंक अग्रवाल, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह।
- यह भी पढ़े :- पिकनिक मनाने गए युवक की डैम में डूबने से मौके पर हुई मौत
- यह भी पढ़े :- राशन दुकान में हुइ चोरी, मामले में 1 नाबालिक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार