पाटन : तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत स्थानीय साहू समाज ग्राम अमलेश्वरडीह के द्वारा युवा सम्मेलन उत्सव की तैयारी और अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए स्थानीय साहू समाज अमलेश्वरडीह के युवा संयोजक द्वारा बैठक आयोजित किया गया था ।
बता दें की युवा सम्मेलन की तैयारी के लिए युवा प्रकोष्ठ के स्थानीय पदाधिकारी पर परिक्षेत्रीय पदाधिकारी एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी ने जोर शर से तैयारी कर रहे हैं सभी स्थानीय एवं परिक्षेत्र में बैठक के द्वार चल रहा है। उपस्थित अतिथि वक्ता झीठ परिक्षेत्र के सम्मानित अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह साहू, उपाध्यक्ष श्री सुखदेव साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री मोरध्वज साहु
युवा प्रकोष्ठ संयोजक श्री रूपेन्द्र(राजु )साहू, तहसील साहू संघ पाटन के युवा प्रकोष्ठ के पुर्व संयोजक एवं सलाहकार श्री रोहित साहू, साहू संघ पाटन के युवा प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्री सुरेन्द्र साहू, महिला संगठन सचिव एवं सह प्रभारी श्रीमती गायत्री साहू, छ.ग. प्रदेश युवा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, प्रचार सचिव श्री डोमनलाल साहू जी तोरण साहू की आतिथ्य प्रदान हुआ।
सभी वक्ताओं के द्वारा आगामी 12 जनवरी 2023 को तहसील साहू संघ पाटन के तत्वावधान में आयोजित विशाल युवा महोत्सव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए श्री रूपेन्द्र (राजू) साहू युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए ईकाई के सभी युवक युवतियों को आमंत्रित किया गया।
बैठक में स्थानीय साहू समाज अमलेश्वरडीह के अध्यक्ष श्री रामनारायण साहू, सरंक्षक श्री चिंताराम साहू,सोनु साहू, ताम्रध्वज, जयकुमार, कोमल साहू स्थानीय युवा प्रकोष्ठ संयोजक,मनोहर लाल,टिकाराम, खेमलाल, लोकेश साहू जितु साहू लवकुमार,पिलुराम,कमल,राकेश, जितेंद्र, ललित साहु, शिवकुमार श्रीमती गायत्री साहू,चुम्मनबाई साहू, ललिता साहू, एवं गांव के वरिष्ठ समाजीक नागरिक गण बहुत अच्छी उपस्थित रही।