शीतकालीन छुट्टी का उपयोग स्कूल के विकास में करते हैं प्रधान पाठक

मैनपुर : गरियाबंद के मैनपुर ब्लॉक ग्राम देहारगुड़ा माध्यमिक शाला प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ को बताया कि कार्य करने की इच्छा अगर हो तो कोई भी काम किया जा सकता है इस बात को चरितार्थ करते हुए माध्यमिक शाला देहारगुड़ा के प्रधान पाठक ने कर दिखाया है।

शीतकालीन छुट्टी का उपयोग स्कूल के विकास में करते हैं प्रधान पाठक

शीतकालीन अवकाश में सामुदायिक सहभागिता के साथ बालक पालक शिक्षक मिलकर लाखों रुपया के रंगमंच का निर्माण कर दिया गया प्रेस वार्तालाप पर “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” को प्रधान पाठक ने बताया कि वह अपने विद्यालय के साज-सज्जा के लिए अवकाश के दिनो का सदुपयोग करते हुए सामुदायिक सहभागिता के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यालय में क्यारी बनाया गया गार्डनिंग का कार्य किया गया और अभी शीतकालीन अवकाश में सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया गया जो देखते ही बनता है।

शीतकालीन छुट्टी का उपयोग स्कूल के विकास में करते हैं प्रधान पाठक

इस कार्य के लिए अपने विद्यालय के सभी शिक्षक साथी पालक व सभी बच्चों का मेहनत लगा हुआ है यह सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण अपने ही विद्यालय के दिव्यांग छात्र हेमसागर जो मुख बधिर हैं कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हैं के कर कमलों से किया जाना प्रस्तावित है इसके साथ ही 31 दिसंबर 2022 को आनंद उत्सव का आयोजन किया जाना है।

शीतकालीन छुट्टी का उपयोग स्कूल के विकास में करते हैं प्रधान पाठक

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।