भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल हुए सम्मानित

गरियाबंद : भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित 38 वाॕ संत गुरु घासीदास ज्ञान पर्व प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन सम्मेलन गोंडवाना भवन धमतरी में माननीय भागेश्वर पात्र, कमल किशोर ताम्रकार, डॉ जगन्नाथ बघेल, उपेंद्र कुमार सारथी, अवतार सिन्हा, एमडी साहू ,सुश्री हेमलता गजेंद्र, देवेंद्र सिंह, राजकुमार टंडन जी आर बंजारे (ज्वाला) की उपस्थिति में माध्यमिक शाला देहारगुड़ा ,संकुल केंद्र गिरहोला, विकासखंड मैनपुर जिला गरियाबंद के प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल को गरिमामय समारोह में दलित साहित्य तथा शिक्षा के दायित्वों के ऊंचे पायदान पर योगदान की सराहना करते हुए संत गाडगे लोक शिक्षक अवार्ड 2022 से नवाजा गया |

उक्त अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद डी एस चौहान ,जिला समन्वयक समग्र शिक्षा श्याम चंद्राकर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर आर आर सिंह , बी आर सी एस के नागे , संकुल प्राचार्य गोविंद पटेल, संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर, रामजी तिवारी सरपंच ग्राम पंचायत देहारगुड़ा श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे,पूर्व सरपंच देवन नेताम, पवन दीवान ,लोकेश साण्डे ,जुगलाल दीवान, विशणु साहू ,बलराम साहू , दामोदरशाय नेगी ,कांतिलाल साहू ,श्रीमती तारा साहू के अलावा शाला प्रबंधन समिति के सदस्य पालक व बच्चों ने बधाई दी है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।