गुरुदेव नेवरे, रानीतराई : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भंसुली (के) में मुख्यमंत्री सुगम सड़क, उपस्वास्थ्य केंद्र में 6 बिस्तर अतिरिक्त कक्ष निर्माण 29 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िला पंचायत दुर्ग, अध्यक्षता दिनेश साहू सभापति जप, विशेष अतिथि महेंद्र वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, सालिक साहू जोन प्रभारी, दिनेश साहू महामंत्री, डॉ. केके साहू सेक्टर प्रभारी, तुलसी डहरिया सरपंच, कमलेश साहू उपसरपंच की उपस्थिति में हुआ।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल प्रदान करने के साथ ग्राम विकास को निरंतर गति प्रदान करने मुख्यमंत्री-ओएसडी आशीष वर्मा जी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। सभापति दिनेश साहू ने सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास ग्राम स्वराज की दिशा में बढ़ते कदम हमारी छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है।

Also Read Latest News : बिग अपडेट : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 6 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

भूमिपूजन के अवसर पर पुरन साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, गैंदलाल डहरिया पूर्व जप, महेश साहू, तेजराम सिन्हा सेक्टर प्रभारी, शिवकुमार साहू, नरेश देवांगन, बिरेंद्र देवांगन, ओंकार देवांगन, सोहन जोशी, कृष्ण कुमार साहू, नीलमनी साहू, पदमन साहू, गणेश साहू, हेमलाल साहू, गणपत साहू, पति राम साहू, डेरहा साहू, पूर्णिमा साहू, दीनबंधु यादव सचिव, लोकनिर्माण इंजीनियर नवीन वर्मा, सीजीएमएससी एसडीओ खान सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे थे।