कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू नहीं करने का आदेश

रायपुर : कॉलेजों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के एक आदेश ने छात्रो, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। सूबे में कॉलेज के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो गई है। लेकिन इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग का एक आदेश छात्रों के लिए परेशानी बन गया है।

वही उच्च शिक्षा विभाग  ने आदेश जारी किया है कि जब तक सीबीएसई के नतीजे नहीं आ जाते तब तक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू ना की जाए। इस पर सीजी बोर्ड के छात्रों का कहना है कि उनके नतीजों को निकले 1 महीने से अधिक का समय हो चुका है इसलिए उनके एडमिशन की प्रक्रिया में कोई रोक ना लगाया जाए। बता दे की विश्वविद्यालय और कॉलेज इस असमंजस में फंसे हुए हैं कि इस समस्या का क्या समाधान निकाला जाए।

बता दे की सीजी बोर्ड के छात्रों सहित अशासकीय प्राचार्य संघ भी जल्द से जल्द बच्चों को एडमिशन देने की मांग कर रहे हैं। वही अशासकीय प्राचार्य संघ का कहना है कि इस नए नियम के कारण अकादमिक कैलेंडर 2022-2023 का पालन करना असंभव होगा। छत्तीसगढ़ के महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में से छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की संख्या लगभग 70 प्रतिशत एवं CBSE के विद्यार्थियों की संख्या लगभग 30 प्रतिशत होती है। ऐसे में सभी महाविद्यालयों में 30 प्रतिशत सीट CBSE के विद्यार्थियों हेतु सुरक्षित रख कर प्रवेश प्रक्रिया जारी रखी जा सकती है। जिसके चलते इस नये नियम से किसी को समस्या नहीं होगी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।