पाटन : विधानसभा अंतर्गत करसा गांव एवं कानाकोर्ट में दो परिवार को सहयोग राशि 21सौ रुपया आज 26 जनवरी को दानवीर भामाशाह सेना पाटन के द्वारा संतोषी साहू और निराशा साहू को किया गया है। ये दोनो महिला का पति स्वर्ग लोक के निवासी हो गए है वे दोनो अपने और अपने बच्चो का लालन पालन खुद कर रही है।
आपको बता दें कि उक्त सेना का प्रमुख उद्देश्य है जरूरत मंद लोगो को सहयोग करना है। दानवीर भामाशाह के अध्यक्ष मोरध्वज साहू ने बताया कि उक्त सेना में पाटन के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना है और सेना को मजबूत कर जरूरत मंद लोगो को सहयोग कर आगे बढ़ाने का काम करना है।
इस अवसर पर मोरध्वज साहू, भानु साहू जी,मनोज साहू, दिनेश साहू, दिलीप साहू ,दूर्वासा साहू, विजय साहू, कुलेश्वर साहू, नरेंद्र साहू ,ऐ नारायण साहू, गिरीश साहू, झम्मन साहू ,ईश्वरी साहू ,धात्री बाई साहू, मीडिया प्रभारी करण साहू उपस्थिति रहे।