देवभोग : बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे परीक्षा को लेकर किसी तरह का तनाव न आने दें। शांत और एकाग्रचित होकर परीक्षा दें। साथ ही अपने स्वास्थ्य और भोजन का विशेष रूप से ध्यान रखें। पढ़ाई के साथ-साथ पर्याप्त नींद लें, ताकि सुबह स्वयं को तरोताजा महसूस कर सकें।
छायासंत बीसी ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे परीक्षा के तनाव और अच्छे रिजल्ट के दबाव में नहीं आएं और तनावमुक्त होकर परीक्षा दें। विषय से संबंधित कोई कठिनाई या भ्रम हो तो अपने शिक्षकों से परामर्श लें। परीक्षा हॉल में जाने के बाद छात्र तुरंत उत्तर लिखने की हड़बड़ी न करें। सबसे पहले प्रश्न-पत्र को अच्छी तरह से पढ़े और प्रश्नों को समझें। इसके पश्चात हल करना आरंभ करें। बीसी ने कहा है कि अभिभावकों की अपेक्षा रहती है कि उनके बच्चे परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा नंबर लेकर आएं।
इसी अपेक्षा में वे जाने-अनजाने बच्चों पर अतिरिक्त मानसिक दबाव और तनाव डाल देते हैं। बच्चों के दिमाग में भी अपने माता-पिता की अपेक्षा पूरी करने के लिए अतिरिक्त मानसिक तनाव आ जाता है। इसके चलते उनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती। परीक्षा परिणाम अपेक्षित नहीं रहने से विद्यार्थियों के मन में निराशा की भावना आ जाती है। कई बार परीक्षा में असफल होने या अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने पर विद्यार्थी गलत कदम भी उठा लेते हैं, इसलिए आवश्यक है कि अभिभावक बच्चों पर किसी भी प्रकार का दबाव न डाले।