NSUI के प्रदेश महासचिव ‘रुहाब मेमन’ कॉलेज छात्रा से ‘रेप’ के आरोप में गिरफ्तार

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में होने जा रहे भानुप्रतापपुर उपचुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश महासचिव ‘रुहाब मेमन’ को कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे कि ‘रुहाब मेमन’ को अभी होने वाले 2022 के भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सह प्रभारी बनाया गया है। रुहाब भानुप्रतापपुर का ही रहने वाला है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

‘रुहाब मेमन’ कॉलेज में दाखिला दिलवाने में की थी छात्रा की मदद-पीड़िता   पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रुहाब मेमन ने कॉलेज में दाखिला दिलवाने में उसकी मदद की थी। इस दौरान रुहाब ने उसका नम्बर ले लिया था। बुधवार शाम रुहाब कांकेर पहुंचा और फोनकर घड़ी चौक बुलाया। इसके बाद उसने पढ़ाई के विषय में चर्चा करने की बात कहते हुए उसे अपनी कार में बैठा लिया। आरोपी ने छात्रा को शहर से दूर सिंगारभाट के जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह आरोपी से अपनी जान बचाकर कोतवाली थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

NSUI के प्रदेश नेता व अभी होने वाले 2022 के भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सह प्रभारी बने ‘रुहाब मेमन’ के इस गंदी हरकत ने पार्टी के लिए समस्या खड़ी कर दी है, हालांकि इस मामले को लेकर विपक्ष के भाजपाइयों को मुद्दा मिल गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।