सांसद ने किया धारणी ठाकुर व तिलेन्द्र ठाकुर का सम्मान ।

रानीतराई :- शिवशक्ति धर्म नगरी ग्राम पंचायत कौही को गौरवान्वित करने वाले श्रीमती शारदा ठाकुर पिता श्रीमान अशोक ठाकुर की सुपुत्री धारणी ठाकुर का C.I.S.F. में व सुपुत्र तिलेन्द्र ठाकुर का अग्निवीर में चयन हुआ है इस चयन पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी ने दोनों बच्चों सम्मान किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणी चन्द्राकर,मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, सांसद प्रतिनिधि डॉ. हिमांचल साहू, रानीतराई सोसाइटी अध्यक्ष योगेश्वर साहू, रानीतराई सरपंच निर्मल जैन, सन्तोष मेडिकल संचालक संतोष साहू व आसपास के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे सांसद महोदय ने ठाकुर परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी है एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।