कुर्मीगुंडरा में 3 दिवसीय रामायण प्रतियोगिता के साथ मंडाई मिलन समारोह 30 जनवरी को

रानितराई : पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत कुर्मी गुंडरा में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी त्रिदिवसीय रामचरित मानस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है 27जनवरी को पंडित बद्री प्रसाद शर्मा सरपंच पार्वती आडिल जनपद सदस्य वंदना वर्मा पंच टेवन पटेल सत्येंद्र साहू राजकुमारी यादव सारदा ठाकुर चंद्रिका साहू के हाथो दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा।

28जनवरी को चैतन्य बघेल सुपुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आशीष वर्मा ओ एस डी मुख्यमंत्री जिला पंचायत सदस्य दुर्गा नेताम जनपद सदस्य वंदना वर्मा सरपंच पार्वती आडिल उपसरपंच हूला राम वर्मा की उपस्थिति में विभिन्न मंडलियों द्वारा रामचरित मानस का व्याख्यान किया जाएगा।

29जनवरी को सांसद विजय बघेल पूर्व मंडल अध्यक्ष दाऊ शरद बघेल मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कुर्मीगुंडरा दानी राम वर्मा की उपस्थिति में बाहर से आए रामचरित मानस के विदानो का व्याख्यान होगा रामचरित मानस प्रतियोगिता की समाप्ति के दूसरे दिन 30जनवरी को मंडाई का आयोजन रखा गया है।

जिसमे रात्रि कालीन करमतरा वालो का नाच होगा कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजन समिति के साथ साथ ग्राम पंचायत व पूरे ग्रामीण जन भिड़े हुए है पंचायत द्वारा गांव के सभी मंदिरों को लाइट से सजाया गया है गांव अयोध्या की भाती लग रही है उक्त जानकारी आयोजन समिति के सदस्यों ने दिया

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।