श्री राम जन जागरण प्रभात फेरी समिति द्वारा मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया

अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा अंतर्गत पाहंदा (अ) गांव में श्री राम जन जागरण प्रभात फेरी समिति द्वारा मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया। प्रभात फेरी समिति द्वारा 2 वर्षों से गांव में जन जागरण हेतु प्रभात फेरी कर हैं।

प्रभात फेरी को 2 साल पुरे होने के उपलक्ष्य में श्री राम मंदिर बाजार चौक पहंदा में सुंदरकांड का पाठ , हनुमान चालीसा , व हनुमान जी की महा आरती के साथ साथ , विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् रामायण मंडली तथा प्रभात फेरी के बुजुर्ग माता पिता का सम्मान करते हुए साथ ही विद्यालयीन बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया ।

साथ हनुमान जी की हनुमान चालीसा एवं महा आरती का कार्यक्रम पूरे ग्राम वासियों के द्वारा किया गया जिसमें गांव के मुखिया सरपंच श्री मोहनलाल साहू एवं जिला पंचायत सदस्य श्री मोनू साहू (श्री मोरध्वज साहू)  साथ-साथ समस्त पंच गण एवं प्रभात फेरी के सभी पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित रहे।

श्री राम जन जागरण प्रभात फेरी समिति द्वारा मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया

इस अवसर पर प्रभात फेरी समिति के अध्यक्ष श्री रेखराम वर्मा गुरुजी, उपाध्यक्ष श्री घनश्याम साहू जी सचिव श्री ज्ञानेश्वर कौशिक जी सह सचिव श्री भूपेंद्र साहू जी तथा सदस्य श्री नान्हू राम साहू खोरबहरा साहू, बिसरू राम कुर्रे जी, रामकुमारसाहू जी ,शारदा प्रसाद साहू जी, खिलावन साहू जी रामकुमा,र साहू जी डॉ मुकेश साहू डॉ राजू साहू , डॉ विश्वकर्मा पाल , श्री मन्नूलाल निर्मल, श्री चेतन देवांगन जी श्री, धनुष साहू, उत्तम साहू , राजेश्वर साहू, जग्गू राम साहू, दीपक यादव, घनश्याम विश्वकर्मा, प्रहलाद साहू, फनिश साहू, हेमंत साहू, धनुष साहू एवम् मातृशक्ति कार्य कर्ता, सम्मिलित रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।