*राजनांदगांव l* विभिन्न संभागीय मुख्यालय में हुए छ. ग. सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रांतीय निर्वाचन में निर्वाचित हुए प्रान्तध्यक्ष कैलाश चौहान ने राजधानी में आयोजित अपने कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में राजनांदगांव जिले के पशु चिकित्सालय भरदा में पदस्थ महेश साहू को प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पशु चिकित्सालय तुमड़ीबोड़ में पदस्थ विजय कुर्रे को प्रांतीय सचिव मनोनीत किया l उक्त समारोह में राज्य के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष तथा जिला सचिव मौजूद रहे प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश चौहान ने अपने उद्बोधन में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की नवीन भर्ती करना, ग्रेड पे में सुधार, त्रि स्तरीय वेतनमान में सुधार, पदनाम परिवर्तन संबंधित प्रमुख मांगों को एक साथ राज्य स्तर पर पूरा करने हेतु प्रयास करने संबोधित किया, सभी जिला अध्यक्ष एवं मनोनीत पदाधिकारी को अपनी जिम्मेदारी निभाने प्रेरित किया l महेश साहू एवं विजय कुर्रे के मनोनियन पर राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष उत्तम फंदीयाल सचिव यशवंत सिन्हा, जी.आर. देवांगन, रमेश मंडावी, बलराज चौहान,भीकम गजभिए, डी. के. साहू तथा जिला साहू संघ राजनांदगांव के अनेक शुभचिंतकों ने अपनी बधाई एवं शुभकामनायें दी है l
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट