अभिषेक सेन/जामगाँव आर : दक्षिण पाटन के ग्राम नवागांव बी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी गली भ्रमण की शुरुआत गांव के साहडा़ देव से पूजा अर्चना कर गाली भ्रमण की ओर निकला! भगवान के प्रति भक्तों की आस्था ने मंदिर को कृष्णमय बना दिया है, जन्मोत्सव की तैयारी जोरशोर से चला,!कार्यक्रम में जगह-जगह पर मटकी फोड़ कान्हा उसके सखी द्वारा कलामंच मे ग्रामीणों के समक्ष अपनी नृत्य किया गया!
कार्यक्रम मे शामिल- संजय यादव, रमेश यादव, वासु मंडल,मनिष कुमार,दुष्यंत साहू, जितेश्वर साहू, उमेश यादव, दानेश्वर साहू, निलेश साहू, जयप्रकाश, देवांशु साहू, पंकज यादव,कुलेश्वर, हर्ष साहू,टीकाराम साहू नागेश साहू, भीषम साहू, प्रदीप साहू, घनश्याम साहू,सुर्या यादव,निरज,लक्की साहू,खिलेश्वर साहू, दिपिका साहू,चंचल साहू, प्राची साहू, प्रीति साहू,डाली साहू, संध्या यादव सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे!यह जानकारी अभिषेक सेन ने दिया।