राजनांदगांव : भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष रमेश पटेल के अनुशंसा पर जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष शिव वर्मा द्वारा जिले में संशोधित पदाधिकारी व कार्यकारिणी घोषित की गई है। जिसमें जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सोशल मीडिया का प्रभार खेमचंद (बंटी) वर्मा को दिया गया है।
ज्ञात हो कि खेमचंद (बंटी) वर्मा पहले भी जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री के पद पर कार्य कर चुके हैं। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी बनने पर खेमचंद (बंटी) वर्मा को भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता सहित उनके इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।