चोरी की वाहन को पुलिस ने किया बरामद, 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, इस तरह पकड़े गए चोर

रायपुर : राजधानी रायपुर के खमतराई पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां प्रार्थी यशवंत पटले ने 5 मई 2025 को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने 3 मई 2025 की रात करीब 8 बजे अपनी टाटा एस वाहन (CG 04 LQ 3612) को अपने ट्रांसपोर्ट कार्यालय के सामने न्यू गोदवारा में पार्क किया था और हीरापुर स्थित वह अपने घर चला गया। लेकिन अगली सुबह 4 मई 2025 को जब वह वाहन लेने आया तो वाहन मौके से गायब थी।

पुलिस थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 407/25 धारा 303(2) BNS के तहत यह मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली और मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस को यह पता चला कि एक जली हुई टाटा एस वाहन दुर्गा पेट्रोल पंप के पास न्यू गोदवारा क्षेत्र में खड़ी हुई है, और दो व्यक्ति द्वारा वाहन के पहिए को छिपाया जा रहे हैं। शीघ्र घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रोहित उर्फ अमन विश्वकर्मा (25 वर्ष), निवासी सरोरा बाजार के पास उरला एवं मूल निवासी कुशीनगर (उ.प्र.), तथा आदर्श मनहरे (20 वर्ष), निवासी जागृति नगर बीरगांव बताया है।

दोनों आरोपियों ने वाहन चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए या बताया कि उन्होंने वाहन के पहिए और बैटरी अलग कर बेच दिए है और पहचान छुपाने के लिए वाहन को जला दिया है। पुलिस ने वाहन, पहिए और बैटरी को गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया है। पुलिस ने प्रकरण में आगे की कार्रवाई करते हुए धारा 320(एफ) एवं 238.3(5) BNS को जोड़कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए भेज दिया है। खमतराई थाना पुलिस की टीम की सतर्कता और तत्परता से एक बड़ी वाहन चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।