25 दिसंबर को कलार समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन

रायपुर : डड़सेना कलार समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन और परिवारिक मिलन समारोह 25 दिसंबर को मोतीनगर बोरियाखुर्द में होगा। दक्षिण मंडल डड़सेना कलार समाज समिति के ‘जिला संगठन मंत्री योग गुरु डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा’ ने बताया कि इस वर्ष युवक-युवती परिचय सम्मेलन का समय बढ़ाया गया है। जो सुबह 10:30 से 2:30 बजे तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि दोपहर 2:30 के बाद सम्मेलन में आए मेहमानों का स्वागत वंदन इस कड़ी में किया जाएगा सामाजिक पत्रिका प्रकाशन के लिए युवक-युवतियों का बायोडाटा लिया जा रहा है। दक्षिण मंडल डड़सेना कलार समाज समिति के जिला संगठन मंत्री योग गुरु डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा समस्त स्वजाति बंधुओ से अनुरोध किया है कि वे अपना बहूमुल्य समय निकल कर अधिक से अधिक जन संख्या मे आके समाज गंगा के कार्य क्रम को सफल बनाने में अपना बहूमुल्य योग दान समाज को दे साथ ही युवक युवतीयों से भी अनुरोध है कि ईश कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक युवक युवती उपस्थिति दर्ज कराय।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।