योग को स्वस्थ तन मन के लिए दिनचर्या में शामिल करे – अशोक साहू

रानीतराई : आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर शास आयु औषधालय भंसूली (के)में 5 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने किया। उन्होंने योग को दिनचर्या में शामिल करके निरोगी काया एवं स्वस्थ मन प्राप्त करने का गुण बतलाए।

भूपेश सरकार की महती योगदान फलस्वरूप आज हमारे बच्चे कुपोषण की जंग जीत रहे है। इसी प्रकार जैविक खेती को बढ़ावा,योग प्रशिक्षण शिविर के माध्यम स्वस्थ छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करना है। शिविर में प्रशिक्षक डा नम्रता यादव ने ग्रामीण स्तर में आयोजन से बच्चे,महिलाएं एवं ग्रामीणों ने विशेष रुचि का संचार योग साधना में हुआ है।जनप्रतिनिधियों का सहयोग हमारे विभाग को निरंतर मिल रहा है,धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।

योग को स्वस्थ तन मन के लिए दिनचर्या में शामिल करे - अशोक साहू

योग प्रशिक्षण शिविर में तुलसी डहरिया सरपंच, कमलेश साहू उपसरपंच, गैंदलाल डहरिया, डा केके साहू,गोमती साहू पूर्व सरपंच, डा हेमंत साहू, कृष्णा साहू,यशवंत साहू,महेश साहू, डा तामेश्वर साहू,नीलमणि साहू,लता साहू, तेनी साहू,दुर्गा साहू,गीता साहू,सुनीता साहू,ईश्वरी साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।