दुर्ग-पाटन : शिवमंदिर प्रबंधन समिति शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर (भोथली) की आवश्यक बैठक शिवमंदिर परिसर में आहूत की गई । शिवमंदिर प्रबंधन समिति के मीडिया प्रभारी ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि शिवपार्क कॉलोनी अमलेश्वर( भोथली ) में कॉलोनी वासियों के सहयोग से शिवमंदिर की स्थापना की गई है , मंदिर परिसर में छत निर्माण प्रारम्भ किये जाने हेतु बैठक में निर्णय लिया गया ।
इसके अलावा छत निर्माण कार्य की कार्य व्यवस्था निगरानी हेतु समिति का गठन किया गया तथा कॉलोनी के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई ।
शिवमंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने मंदिर परिसर में छत निर्माण सहित कॉलोनी के विकास में स्वेच्छा से सहर्ष, मुक्तहस्त से सहयोग हेतु कॉलोनीवासियों से आग्रह सह अपील किया है ।
बैठक में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार दुबे , मोरध्वज साहू , ललित कुमार बिजौरा , विजय देवांगन , पं. राजकिशोर भट्ट , देवनारायण चंद्राकर , विनोद देशमुख , विजय चंद्राकर , प्रवीण चंद्राकर , अभय सैनी , मनोज शर्मा , महेश निषाद , लक्ष्य देवांगन , नरेंद्र विश्वकर्मा , गिरधर लाल साहू ,ओंकार साहू उपस्थित रहे ।