रायगढ़ : रायगढ़ में पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही महिला की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। यह बता दें कि संबलपुरी के पास सोमवार के दिन एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक में सवार महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हुआ हैं ,जिसे शीघ्र हॉस्पिटा में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिया है। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। इस सूचना के बाद चक्रधर नगर पुलिस मौके पर वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित में करने में जुट गई।
Breaking News