छत्तीसगढ़ में होने वाला था भयानक ट्रेन हादसा… एक ही ट्रैक पर आमने-सामने 2 ट्रेन.. जानिए यात्रियों का क्या हुआ

रायपुर : ओडिशा राज्य के बाद छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा है। आपको बता दे की एक ही रेलवे ट्रैक पर यात्री गाड़ी और मालगाड़ी आ गई थी। दोनों ट्रेनों के बीच फासले के कारण ट्रेनों को तत्काल रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन अंतर्गत एक ही ट्रैक पर यात्री ट्रेन और मालगाड़ी आ गई थी।

न्यायधानी बिलासपुर जिले के जयरामनगर और जांजगीर-चांपा जिले के कोटमीसोनर के बीच मेमू ट्रेन और मालगाड़ी एक ही पटरी पर आ गई थी।  मेमू लोकल ट्रेन कोरबा आ रही थी। वहीं समय रहते इस मानवीय और तकनीकी गलती को सुधारा गया और दोनों गाड़ियों को रोका गया। गनीमत रही कि दोनों ही ट्रेनों के बीच 150 से 200 मीटर की दूरी रही, जिस वजह से बड़ा हादसा होते-होते ताल गया।

जैसे ही यात्रियों को इस बारे में पता चला कई यात्री ट्रेन से निचे उतरकर इस घटना का वीडियो बनाने लगे। वही, कुछ यात्री अपनी ट्रेन से उतरकर जब इस मंजर को देखा, तो वे ईश्वर को धन्यवाद देते रहे कि समय रहते बड़ा हादसा उन्होंने टाल दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।