हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर दादा और पोते की मौके में हुई मौत, जानिए पूरा मामला

खैरागढ़ : जानकारी मुताबिक साजा ब्लॉक के ग्राम पदमी निवासी परमेश्वर निर्मलकर उम्र 45 वर्ष, पत्नी इंद्राणी निर्मलकर उम्र 40 वर्ष व उनका पोता डीकेश निर्मलकर, उम्र 10 वर्ष अपनी बेटी के घर ग्राम लमरा थाना मोहगांव आए हुए थे। वहां से वे तीनों बाइक में अपने गांव पदमी जाने के लिए सुबह करीब 6 बजे निकले थे। जैसे ही वे गंडई के सुरही नदी पुल के पास पहुंचे तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी हादसा इतना भयावह था कि, परमेश्वर निर्मलकर व उनके पोते डिकेश निर्मलकर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इंद्राणी निर्मलकर बुरी तरह से घायल हो गई।

घटना के बाद मौके पर आस-पास मौजूद लोग पहुंचे व तत्काल एंबुलेंस व पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायल महिला इंद्राणी निर्मलकर का इलाज गंडई के शासकीय अस्पताल में जारी है।

बाइक को ठोकर मरने के बाद हाइवा वहां से फरार हो गई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।