PBKS vs MI Qualifier-2 : पंजाब ने मुंबई को 5 विकटो से हराया, कप्तान श्रेयस ने खेली नाबाद 87 रन की मैच विनिंग पारी

PBKS vs MI Qualifier-2 : आईपीएल (ipl) सीजन 18 के 2 क्वालीफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (mi) को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद आईपीएल के फ़ाइनल के लिया किया क्वालीफाई।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान (c) श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मुंबई (mi) ने सूर्यकुमार यादव (44 रन) और तिलक वर्मा (44 रन) की अहम पारियों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स (pbks) ने कप्तान श्रेयस अय्यर की 87 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान (c) अय्यर ने विनिंग सिक्स लगाकर पंजाब को फाइनल में पहुंचाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा और जॉनी बेयरस्टो ने दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई । बेयरस्टो 38 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। अंत में नमन धीर ने 18 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

पंजाब के लिए गेंदबाजी में अजमतुल्ला उमरजई ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 72 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद श्रेयस और नेहाल वढेरा ने साझेदारी निभाई और चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। श्रेयस ने इस दौरान 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस और वढेरा के बीच साझेदारी को अश्विनी कुमार ने वढेरा को आउट कर तोड़ा जो 48 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। श्रेयस 41 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस बार मिलेगा नया चैंपियन

पंजाब किंग्स ने साल 2014 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। अब 3 जून को फ़ाइनल में उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (rcb) से होगा। दोनों टीमों ने अब तक एक भी खिताब नही जीत है ऐसे में इस बार हमें नया आईपीएल चैंपियन मिलेगा।

पंजाब और मुंबई की प्लेइंग 11 (IPL 2025 PBKS vs MI)

पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

इंपैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार

मुंबई इंडियंस (MI)
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, रीस टॉपले

इंपैक्ट प्लेयर: अश्वनी कुमार, कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, रॉबिन मिंज, बेवॉन जैकब्स

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।