गरियाबंद/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के लोग पिछले चार-पांच वर्षों से स्ट्रीट लाइट गली बत्ती नहीं जलने से बेहद परेशान हो रहे थे और इस समस्या से गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक को अवगत कराने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर वर्षों से बंद मैनपुर के स्ट्रीट लाइट को पांच माह पूर्व प्रारंभ करवाया गया है।
मैनपुर के वरिष्ठ नागरिकों ने मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक को स्ट्रीटलाइट समस्या से अवगत कराते हुए उनसे मांग किया था कि मैनपुर नगर में सोलर सिस्टम से चलने वाले हाईमास्क लाइट मैनपुर में लगाई जाए जिससे इस समस्या का स्थाई रूप से समाधान किया जा सके, कलेक्टर ने मैनपुर लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मैनपुर में सोलर सिस्टम से चलने वाले प्राथमिक शाला के सामने हाई मास्क लाइट लगभग एक माह पूर्व ही लगवा दिया था जिसका लाभ मैनपुर नगर के लोगों को मिलने लगा।
इसके बाद मैनपुर के नागरिकों ने गरियाबंद कलेक्टर से फिर मांग किया कि मैनपुर नगर के चौक चौराहों पर हाईमास्क लाइट लगाई जाए, जिससे स्ट्रीट लाइट की समस्या से हमेशा के निजात मिल जाए, गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर मैनपुर नगर के और पांच स्थानों पर हाईमास्क हाइलोजन लाइट लगाई गई है जिसमें मैनपुर नगर के गौठान ,बस स्टैंड एसडीएम कार्यालय के सामने ,नेशनल हाईवे 130 सी लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के सामने एवं शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय के सामने कुल 6 स्थानों पर हाईमास्क हाइलोजन लाइट लगाया गया है और बकायदा आज देर शाम मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर हाई मास्क लाइट का शुभारंभ किया गया।
हाईमास्क लाइट जलते ही मैनपुर नगर विद्युत की दुधिया रोशनी से जगमगा उठा, विद्युत लाइट की रोशनी काफी दूर तक फैल रही है और लंबे समय से जो मैनपुर के लोग स्ट्रीट लाइट की समस्या से जूझ रहे थे अब हाईमास्क लाइट लग जाने से इस समस्या का काफी हद तक समाधान हो गया है जिसके चलते नगर के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है और मैनपुर नगर के लोगों ने इसके लिए गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
साथ ही मैनपुर नगर के ठाकुर देवपारा ,जयंतीनगर ,शांतिनगर ,गांधी चौक ,पटेलपारा, अंबेडकर चौक ,नदी पारा और अचानपुर में भी हाईमास्क हैलोजन लाइट लगा दिया जाए तो मैनपुर ग्राम पंचायत के लोगों को लंबे समय तक स्ट्रीट लाइट की समस्या से स्थाई रूप से समाधान मिल जाएगी और मैनपुर के लोगों ने गरियाबंद कलेक्टर से फरियाद लगाया है कि कुछ स्थानों पर और लाइट लगाकर स्ट्रीट लाइट की समस्या के स्थाई समाधान करने में करने की मांग किया है,
कलेक्टर का आभार व्यक्त करने जिला मुख्यालय पहुंचेंगे नगर के लोग
मैनपुर ग्राम पंचायत के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ,उपसरपंच अनीश सोलंकी ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण धुर्व, गफ्फू मेमन,वीरेंद्र श्रीवास्तव ,थानु राम पटेल, जुनेद रजा, रूद्रेश्वर साहू ,कैलाश ध्रुव, बलदेव नायक ,जाकिर रजा, शेख हसन खान,हिमन्सु रामटेके, गोविन्द पटेल, त्रिभुवन पटेल,खेत्री कश्यप, योगेन्द्र सिन्हा,सोतन सेन,आलोक गुप्ता,नरेश यादव, गुलशन साहू, दिनेश सचदेव, नोहर पटेल, बब्लू सिन्हा,बृज लाल सोनवानी एवं मैनपुर नगर के वरिष्ठ लोगों ने मैनपुर नगर में हाईमास्क हाइलोजन लाइट लगाने के लिए गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा गरियाबंद जिले के प्रभात मलिक ऐसे पहले कलेक्टर हैं जिन्हें मैनपुर की स्ट्रीट लाइट की समस्या से अवगत कराते ही तत्काल उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से लिया और मैनपुर नगर में 6 स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगवाई है जिसके लिए आभार प्रदर्शन करने मैनपुर के वरिष्ठ जन गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर का आभार प्रदर्शन करेंगे।