अम्लेश्वर : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा(अ)में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 दिसंबर को परम पूज्य गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह एवं 27 दिसंबर को मंडई मिलान समारोह का आयोजन किया गया है आपको बता दें रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम चिन्हारी का आयोजन ममता चंद्राकर द्वारा किया जाएगा वही शाम 7:00 बजे से पंथी नृत्य कुसमी पंथी पार्टी का के द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल जी सुपुत्र मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विशेष अतिथि आशीष वर्मा जी एवं मनीष बंछोर जी ओ एस डी छत्तीसगढ़ शासन ,मोनू साहू जी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, राकेश ठाकुर जी अपेक्स बैंक के डायरेक्टर ,संजय यदु जी ब्लॉक अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग, शैलेश साहू जी, श्री भरत साहू जी ,श्री मोहन साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत एवं उपसरपंच सुरेंद्र साहू जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक स्थानीय सतनामी समाज एवं समस्त ग्रामवासी पाहंदा(अ) होंगे उक्त जानकारी सेक्टर प्रभारी भरत वर्मा ने दी है।