पाटन : बोल बम कावड़ यात्रा समिति की हुई बैठक 1 अगस्त को पाटन से निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा।पाटन नगर में स्थित चण्डी मंदिर में बोल बम कावड़ यात्रा समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ। जिसमे श्रावण मास के तीसरे सोमवार(1 अगस्त) को यात्रा पाटन से ठाकुराईन (टोला)के लिए व चौथे सोमवार (8 अगस्त) को कौही में निकाला जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से बोल बम कावड़ यात्रा समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा,दिलीप साहू,योगेश निक्की भाले,दामोदर चक्रधारी,सागर सोनी,मिलन देवांगन,केवल देवांगन,वासु वर्मा,पुरेन्द्र सिन्हा,संतोष घिरवानी,राम कुमार,डेरहा वर्मा,शारदा साहू,पूरन लाल साहू,शिवकुमार साहू,सियाराम साहू,ध्रुव प्रसाद साहू,रमेश कुमार साहू,जित्तू शिवहरे,अरुण कुमार चंद्राकर,चंद्रकांत ढीमर,अशोक चंद्राकर,केशव बंछोर,जयप्रकाश साहू,नारद सेन,मुकेश कुमार साहू,राजेश कुमार साहू,विजय कुमार साहू,कमल साहू,होरी वर्मा,शिव यदु व बड़ी संख्या में बोल बम समिति के सदस्य उपस्थित थे।