रायपुर : स्मार्टफोन में गेम के माध्यम से जुआ संचालित करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को जानकारी प्राप्त हुई, कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर गुलमोहर वाटिका स्थित मकान में कुछ व्यक्ति मोबाईल फोन से ऑनलाईन जुआ का संचालन कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के दिशानिर्देश दिये गये।
एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये गए मकान में रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मकान में 2 व्यक्ति उपस्थित थे जिनसे पूछताछ में दोनों ने अपना नाम पालेश्वर निषाद एवं मोहित निषाद निवासी धमतरी का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें टेबलेट एवं मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा गेम के माध्यम से ऑनलाईन जुआ संचालित करना पाया गया।
उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 नग टेबलेट एवं 14 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 201/23 धारा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- पालेश्वर निषाद (23वर्ष) पिता रामनारायण निषाद ग्राम मेघा थाना मगरलोड जिला धमतरी। हाल पता – गुलमोहर वाटिका महावीर नगर क्वाटर नंबर 35 बी थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
- मोहित निषाद (19वर्ष) पिता पुष्पाकर निषाद साकिन ग्राम चन्द्रसुर थाना मगरलोड जिला धमतरी। हाल पता – गुलमोहर वाटिका महावीर नगर क्वाटर नंबर 35 बी थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।