विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग में निःशुल्क विशेष हड्डी रोग जांच, निदान, उपचार एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज 30मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में प्रथम शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें 54 मरीजों की जांच उपचार एवं परामर्श दिया गया। आगामी समय मे ऑपरेशन योग्य मरीजों को चिन्हांकित कर उचित अस्पतालों में ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी। अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परामर्श दिया जा रहा है।
30मई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन , 3जून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट, 6 जून हायर सेकेंडरी स्कूल रानीतराई, 8जून हायर सेकंडरी स्कूल बटरेल, 10जून हायर सेकेंडरी स्कूल घुघवा (करसा), 11जून हायर सेकंडरी स्कूल जामगांव(आर), 13 जून हायर सेकंडरी स्कूल कुगदा, 15 जून स्वामी आत्मानंद ईग्लिश स्कूल सेलूद में सुबह 10:30बजे से शाम 3 बजे तक निःशुल्क जांच उपचार,परामर्श शिविर संचालित होंगे।
आज 30 मई को पाटन के शिविर में पहुंची हितग्राही ग्राम बोरेन्दा की सुश्री ने माननीय मुख्यमंत्री को आभार एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि विशेषज्ञ की उपलब्धता से उनकी जांच और परामर्श बड़ी सहज एवं निःशुल्क हो गया।
एसडीएम पाटन श्री विपुल गुप्ता ने सुश्री का अभिवादन किया एवं उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दी। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कटारे , डॉ आशीष शर्मा, बीईटीओ श्री बी एल वर्मा, श्री सैय्यद असलम, फिजियो थेरेपिस्ट श्रीमती हीना लहरे, सीएचओ एवं अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी।