नकली सितार पर बड़ी करवाई, खाद्य विभाग ने पकड़ा करोड़ो का गुटखा, गोदाम में की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई

संतोष देवांगन, रायपुर : राजधानी रायपुर अंतर्गत मंदिरहसौद विधानसभा बाइपास में कल मंगलवार देर रात खाद्य विभाग (food department) ने गोदाम में छापा मारकर 1 करोड़ से ज्यादा का गुटखा जब्त किया है। उसे माणिकचंद और सितार के पाउच में पैक किया जा रहा था। खाद्य विभाग के अफसरों को यह गुटखा नकली होने का शक है। छापा पड़ते ही वहां के सुपरवाइज़र और बाकी जिम्मेदार व्यक्ति भाग निकले। केवल पैकिंग करने वाले ही कर्मचारी ही पकड़े गए।

खाद्य विभाग (food department) की टीम को नकली गुटखा पैकिंग कर बाजार में बेचे जाने की जानकारी मिली थी। मुखबिर की सूचना के बाद खाद्य अफसरों (food officers) की टीम ने कल मंगलवार की रात ताबड़तोड़ छापेमार करवाई की है। गोदाम में 3 दर्जन से ज्यादा बोरों में गुटखा और खाली पाऊच मिला। गोदाम के एक हिस्से में गुटखा बनाने का रॉ मटेरियल भी मिला है। वहीं मिक्चर मशीन रखी हुई थी। गुटका पाऊच पैक करने वाली मशीन को भी एक हिस्से में रखा गया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि रॉ मटेरियल को गोदाम में मिक्स कर उसे पाऊच में पैक किया जा रहा था। और गोदाम के बाहर किसी तरह का साइन बोर्ड भी नहीं लगा है। इस वजह से माना जा रहा है कि नकली गुटखा ब्रांडेड कंपनी के पाऊच में पैक कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। खाद्य विभाग (food department) के साथ पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अधिकारी पकड़े गए कर्मचारियों से पूछताछ कर रही हैं। खाद्य विभाग (food department) की ओर से सर्वेश्वर यादव, शाभना चंद्राकर, राखी ठाकुर, संतोष ध्रुव और सिद्धार्थ पांडे ने अपनी टीम के साथ छापेमार कार्रवाई की है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।