धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी फादर जोस थॉमस गिरफ्तार,

कवर्धा : कवर्धा जिले में धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने एक चर्च के प्रबंधक फादर जोस थॉमस को गिरफ्तार किया है। जोस थॉमस पर इन्जाम है, कि उन्होंने चंगाई सभा के आड़ में बहुत से लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने (BNS) और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कड़ी कार्रवाई कर रही है। रविवार को होली किंग्डम स्कूल के फादर पर हिंदू संघ के लोगों ने आरोप लगाया था।

बीमारी ठीक करने के बहाने भोले-भाले आदिवासियों को चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा है। फादर अपने निजी मकान के बंद कमरे में बीमारियों से इलाज के बहाने चंगाई सभा के नाम पर गुप्त रूप से धर्म परिवर्तन कराते हैं। तब कुछ समय बाद देखते-ही-देखते बड़ी संख्या में लोग सभा में एकत्र हो गए थे। इससे उस क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था। प्रार्थी के शिकायत के बाद अब सिटी कोतवाली पुलिस ने चर्च के प्रबंधक फादर जोस थॉमस को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।