वृहत्ताकार सहकारी समिति डीडाभाठा में संचालक मंडल द्वारा सहायक समिति प्रबंधक लवण सिंग ठाकुर को विदाई दी गई ।
आपको बता दें की श्री ठाकुर लंबे समय से यहां सेवा दे रहे हैं वे बहुत मिलनसार कर्मचारी के रूप में कार्य किया है किसानों का कार्य बहुत ही सरल ढंग से करते थे। और किसानों को उचित मार्गदर्शन भी करते थे।

तथा शाखा प्रबंधक उमाकुमार साहू को रानितराई में पदस्थ होने पर सम्मान दिया गया ।

जिसमें समिति अध्यक्ष रमन टिकरिया सदस्य सत्यनारायण टिकरिहा गेंद लाल यादव ईशवर वर्मा टोमन साहू खेलन जोशी उपाध्यक्ष धन्नजय वर्मा राजकुमारी साहू सदस्य जानकी चोपड़िया समिति प्रबंधक सुभाष वर्मा उपस्थित थे!