शासकीय कन्या शाला पाटन में विदाई समारोह संपन्न

पाटन : पाटन स्थित शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक प्रशिक्षक (मीडिया) के पद पर 2017 से कार्यरत बृजेश कुमार शुक्ला का IEPL के राज्य समन्वयक पद पर प्रमोशन होने के बाद शाला परिवार के मुखिया श्रीमती प्रमिला चंद्राकार जी, समस्त स्टाफ एवं बच्चों के तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शाला के प्राचार्य मेम ने शुक्ला सर के विगत 5 वर्षों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उज्वल भविष्य की कामना की। शाला की बालिकाएं ने भी नम आंखों से सर को विदाई दी। साथ ही शाला की श्रीमती राजेश्वरी बंछोर का भी स्थानांतरण के बाद विदाई सम्मान का आयोजन किया गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।